Rakesh Verma, an Apna Dal MLA from Pratapgarh, is accused of badly beating toll workers with his security men and supporters. Not only this, the MLA's goons also broke the toll plaza's barrier. This whole incident went viral on social media. After which the clarification has been given by the MLA. The MLA has accused the employees of misconduct.
प्रतापगढ़ से अपना दल के विधायक राकेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने सिक्योरिटी वालों और समर्थकों से टोल कर्मियों को बुरी तरह पिटवाया. यही नहीं विधायक के गुर्गों ने टोल प्लाजा का बैरियर भी तोड़ डाला. ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद विधायक की ओर से सफाई दी गई है. विधायक ने कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.
#Pratapgarh #ApnaDalMLA #RakeshVerma